Last Updated On September 16, 2024
Airtel 90 Days Plan : यदि आप एयरटेल ग्राहक है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है और यदि आप किसी अन्य कंपनी का इस सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप एयरटेल में स्विच होना चाहेंगे क्योंकि धमाकेदार ऑफर कोई भी लेना चाहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक एयरटेल के 90 दिन के प्लान रिचार्ज के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाला हूं जिसकी चार काफी चर्चा हो रही है।
एयरटेल 90 दिनों का रिचार्ज प्लान
दरअसल दोस्तों एयरटेल की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जिसके तहत अब एयरटेल ₹719 का प्लान के साथ 84 दिनों तक 1.5 GB data 4G इस्तेमाल कर सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि आपको 100 sms per day फ्री भेजने का मौका भी मिलता है। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो 126 GB data आपके पूरे 90 दिनों के तक मिलता है।
यदि इसकी तुलना बाकी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी के साथ किया जाए तो एयरटेल सस्ता हो गया है एयरटेल ने ₹719 के प्लान को लॉन्च करने के पक्षत एयरटेल ग्राहक काफी खुश हुऎ है।
अतिरिक्त लाभ
Airtel 90 Days Plan की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन भी 1 साल तक मुफ्त मिलती है यानी आप 126 जीबी डाटा के साथ Hotstar का आनंद ले सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि रिचार्ज के साथ आपको Apolo 24/7 circle का निशुल्क सदस्यता और साथ ही Wynk Music का मुफ्त 1 साल सब्सक्रिप्शन पैकेज भी मिलता है।
किन लोगों के लिए यह प्लेन उपयोगी है
- ऐसे लोग जो लंबे अवधि के लिए रेचार्ज करना चाहते हैं उनके लिए यह रेचार्ज प्लान किफायती है
- जिन लोगों को प्रतिदिन इंटरनेट डाटा की आवश्यकता होती है
- जो हॉटस्टार का आनंद लेना चाहते हैं जो wynk music पर गाना सुनना पसंद करते हैं जो ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म का मनोरंजन लेना चाहते हैं
क्यों लेना चाहिए यह प्लान
Airtel के अलावा बाकी अन्य नेटवर्क प्रोवाइड कंपनी भी 84 दिनों के प्लान के लिए 719 का प्लान चार्ज करती है इसके अलावा अन्य पैकेज जैसे Disney+ Hotstar, Wynk music, Apolo 24/7 circle इत्यादि का सुविधा प्रदान नहीं करती लेकिन एयरटेल आपको 719 रुपए का प्लान पर यह सारी सुविधाएं भी देता है।
नेटवर्क गुणवत्ता
एयरटेल के साथ जुड़ने का सबसे अच्छा फायदा यह है की आपको अच्छा नेटवर्क मिलने के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी देखने को मिलती है इसके अलावा यदि आप 5G इस्तेमाल करते हैं तो नेटवर्क इंटरनेट स्पीड बहुत अधिक बढ़ जाती है
यदि आपका मोबाइल 5G को सपोर्ट करता है तो आपके लिए इंटरनेट स्पीड और अधिक बढ़ सकता है क्योंकि एयरटेल ने 5G लांच कर दिया है जिसकी स्पीड 100 mbpsभी चली जाती है यानी आपके मनोरंजन करते वक्त किसी प्रकार का कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा यह ही नहीं बल्कि यह ऑफर उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी साबित होगा जो ओटीपी प्लेटफार्म में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे थे
जिओ कम्पनी सबको दे रही 3 महीने का फ्री रीचार्ज, ऐसे पाए लाभ
5G सुविधा का लाभ
Airtel 90 Days Plan उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित है जो लंबी अवधि के लिए रिचार्ज प्लान करना चाहते हैं इसके अलावा इंटरनेट एवं कॉलिंग सुविधाओं का बेहतरीन लाभ पाना चाहते हैं। आपको बता दे की एयरटेल की इस प्लान में आपको पूरी तरीके से संतुष्टि मिल सकती है। यदि आप प्रतिदिन इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं फ्री कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं और पर दे 100 एसएमएस भेजना चाहते हैं इन सारी सुविधाओं के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का मनोरंजन भी ले सकते हैं एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान सभी यूजर के लिए एक मजबूत और बेहतर विकल्प है।
The post Airtel 90 Days Plan : एयरटेल ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा 90 दिनों का प्लान हुआ सस्ता, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा फ्री appeared first on Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult.
This info. is for informational purposes only and sourced from an automated RSS feed. Please verify details with official or trusted sources before making any decisions. All Content is copyrighted © By Respected owner
Social Plugin